Nykaa Share Price: फैशन रिटेलर कंपनी नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयरों की बिकवाली थम नहीं रही है। आज ब्लॉक डील विंडो के तहत कई सौदों के चलते इसके शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी टूट गए। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 2 फीसदी इक्विटी का लेन-देन हुआ है। नायका के शेयरों की बिकवाली के चलते एनएसई पर सुबह यह करीब 4.45 फीसदी टूटकर 176.25 रुपये के भाव पर आ गया। 14 नवंबर को यह 211 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी कि महज तीन कारोबारी दिनों में इसमें 16.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
जानकारी के मुताबिक बीएसई पर आज 319.25 करोड़ रुपये के 1.8 करोड़ शेयरों के एक ब्लॉक की 176.95 रुपये के औसत भाव पर बिक्री हुई। इसके अलावा 1.2 करोड़ शेयरों के एक और ब्लॉक के तहत 176.70 रुपये के औसत भाव पर बिक्री हुई। इसकी प्रकार कुछ और ब्लॉक्स में शेयरों की बिक्री हुई।
Nykaa का यह दांव भी हो गया फेल
नायका का आईपीओ पिछले साल आया था। जिनके पास आईपीओ के पहले से ही कंपनी के शेयर थे, उनके लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड था। यह लॉक-इन पीरियड 9 नवंबर को समाप्त हो गया। ऐसे में बिकवाली के अंदेशे को देखते हुए कंपनी ने बोनस शेयरों का दांव चला था। इसके लिए एक्स-बोनस डेट 10 नवंबर ही रखी गई। हालांकि कंपनी का दांव कारगर नहीं दिख रहा है। Narotam Sekhsaria, Lighthouse India, TPG Growth ने अपनी हिस्सेदारी कम की है।
हालांकि दूसरी तरफ कुछ निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद विदेशी निवेशकों Segantii India Mauritius, Norges Bank, Aberdeen Standard Asia Focus Plc, Societe Generale और Morgan Stanley Asia Singapore (Pte) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सेगांति इंडिया मॉरीशस ने 9 नवंबर को 175.75 रुपये के औसत भाव पर 38 लाख शेयर खरीदे थे और फिर 15 नवंबर को 199.24 रुपये के भाव पर 33 लाख शेयर बेच दिए।