ब्यूटी स्टार्टअप Nykaa की लिस्टिंग के साथ ही कंपनी की मालकिन फाल्गुनी नायर की संपत्ति में बंपर इजाफा हुआ है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 79% ऊपर हुई थी और फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) की वेल्थ कई गुना बढ़ी। इसी के साथ ही वोमदेश की सबसे अमीर अरबपति महिला बन गई हैं और वो भी खुद के दम पर।