Nykaa के शेयरों में हफ्ते के अंतिम दिन रौनक लौट आई। 18 नववंबर (शुक्रवार) को मार्केट खुलते ही कंपनी के शेयरों में तेजी दिखी। शेयर 192 रुपये पर मजबूत खुला। 9:58 बजे इसका प्राइस 3.74 फीसदी चढ़कर 192.55 रुपये था। कंपनी के शेयरों में 18 नवंबर को कई ब्लॉक डील होने की खबर है। नायका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures है।
