Nykaa के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयर आज इंट्राडे में 2 फीसदी टूटकर 1,121.60 रुपये का नया लो हिट करते नजर आए है। यह शेयर 1,125 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से नीचे फिसल गया है। पिछले साल नवंबर में इसने लिस्टिंग के बाद का अपना सबसे निचला स्तर हिट किया था। पिछले 1 महीने में यह शेयर 15 फीसदी टूटा है जबकि आज सेंसेक्स 0.36 फीसदी टूटकर 59,614.61 के स्तर पर नजर आ रहा है । सेंसेक्स में पिछले 1 महीने में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।