Get App

Oil India के शेयरों में 8% से ज्यादा की रैली, शानदार तिमाही नतीजों के बाद उछला शेयर

Oil India स्टॉक NSE पर 7.02 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 239.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह शेयर 8 महीने के हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी को रिकॉर्ड 1746.10 करोड़ मुनाफा हुआ है। जिसके चलते आज इसमें तेजी देखने को मिल रही है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 1:47 PM
Oil India के शेयरों में 8% से ज्यादा की रैली, शानदार तिमाही नतीजों के बाद उछला शेयर
शानदार तिमाही नतीजों के बाद सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है।

Oil India Share Price : शानदार तिमाही नतीजों के बाद सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। इस समय यह शेयर NSE पर 7.02 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 239.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में यह 8.5 फीसदी चढ़कर 242 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इसके साथ ही यह स्टॉक 8 महीने के हाई पर भी पहुंच गया है। बता दें कि दिसंबर तिमाही में Oil India को रिकॉर्ड 1746.10 करोड़ मुनाफा हुआ है। यह कंपनी का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स का मानना है कि 28000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर से नुमालीगढ़ रिफाइनरी का विस्तार होगा। उम्मीद है कि यह FY24-25E तक पूरा हो जाएगा। चूंकि कैपेक्स को 70:30 डेट: इक्विटी अनुपात के माध्यम से फंड किया जाएगा, इक्विटी अनुपात को रिफाइनरी के इंटरनल संसाधनों द्वारा फंड किया जाएगा। ब्रोकरेज ने इसके लिए 272 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को मौजूदा लेवल से लगभग 14 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें