ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने आज 19 नवंबर को कहा कि उसने मीथेन उत्सर्जन का पता लगाने और मापने के लिए TotalEnergies के साथ समझौता किया है। दोनों कंपनियां भारत में OIL साइटों पर TotalEnergies की AUSEA टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सहयोग करेंगी। इस बीच आज ऑयल इंडिया के शेयरों में 2.73 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 485.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 78,963 करोड़ रुपये हो गया है।
