OLA Electric Business Strategy: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ग्रे मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच इसकी लगभग फ्लैट लिस्टिंग हुई लेकिन फिर लगातार दो दिन इसमें अपर सर्किट लगा। इसके बाद भी शेयरों की रफ्तार बनी रही। अब आगे की बात करें तो कंपनी का फोकस मार्जिन सुधारने पर है। कंपनी के चेयरमैन और एमडी भाविश अग्रवाल ने 14 अगस्त को ये बातें जून तिमाही के नतीजे आने के बाद कही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में ओला इलेक्ट्रिक का घाटा और बढ़ा है लेकिन रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है।
