Get App

50% तक बढ़ सकता है Ola Electric का शेयर, 2 बड़े ब्रोकरेज फर्मों ने दी 'Buy' रेटिंग, 5% उछला भाव

Ola Electric Mobility Share Price: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर को 2 विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4% तक बढ़ गए। बोफा सिक्योरिटीजऔर गोल्डमैन सैक्स दोनों ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों से शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 10:13 AM
50% तक बढ़ सकता है Ola Electric का शेयर, 2 बड़े ब्रोकरेज फर्मों ने दी 'Buy' रेटिंग, 5% उछला भाव
Ola Electric Mobility Shares: गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक को 160 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Ola Electric Mobility Share Price: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर को दो विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयर आज 17 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5% तक बढ़ गए। बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) दोनों ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों से शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। BofA सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 145 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें सोमवार के बंद भाव से करीब 35% तेजी की संभावना जताता है।

वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जिससे निवेशकों को 50% तक की संभावित बढ़त मिल सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिली है। यह शेयर 157 रुपये के रिकॉर्ड हाई स्तर से अब 30% नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में इन नए प्राइस टारगेट्स से शेयर में एक बार फिर से हलचल बढ़ सकती है।

BofA सिक्योरिटीज का क्या है कहना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें