Ola Electric Mobility Share Price: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर को दो विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयर आज 17 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5% तक बढ़ गए। बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) दोनों ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों से शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। BofA सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 145 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें सोमवार के बंद भाव से करीब 35% तेजी की संभावना जताता है।
