Get App

Ola Electric फिर से देश की टॉप इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी, शेयर 12% उछला

Ola Electric Share Price: कंपनी ने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी 9 अगस्त 2024 को BSE, NSE पर लिस्ट हुई थी। इसका 6,145.56 करोड़ रुपये का IPO 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 4:01 PM
Ola Electric फिर से देश की टॉप इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी, शेयर 12% उछला
इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मार्केट में Ola Electric की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है।

Ola Electric Stock Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 31 जनवरी को 14 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखी। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 67.94 रुपये पर खुला और फिर 76.50 रुपये के हाई तक गया। इस तरह शेयर का भाव कंपनी के IPO प्राइस 76 रुपये पर फिर से पहुंच गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 12 प्रतिशत बढ़त के साथ 74.79 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी से जुड़े ताजा डेवलपमेंट्स की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक जनवरी 2025 में एक बार फिर देश की टॉप इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी बन गई है।

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। Vahan पोर्टल के डेटा के मुताबिक, जनवरी महीने में ओला इलेक्ट्रिक के 22,656 स्कूटरों के रजिस्ट्रेशन हुए। यह दिसंबर 2024 में हुए रजिस्ट्रेशंस के मुकाबले 65 प्रतिशत की ग्रोथ है।

नए 'जनरेशन 3' इलेक्ट्रिक स्कूटर्स किए लॉन्च

इसके अलावा एक अपडेट यह भी है कि Ola Electric ने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक को उम्मीद है कि ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से उसके मार्जिन में करीब 20 प्रतिशत की बचत होगी। अनवील किए गए 8 नए स्कूटरों में ओला का ‘MoveOS 5’ दिया गया है। यह ओला इलेक्ट्रिक का नया EV ऑपरेटिंग सिस्टम है। नई रेंज का इंट्रोडक्टरी प्राइस 79,999 रुपये से शुरू होकर 1,69,999 रुपये तक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें