Credit Cards

Ola Electric के शेयर में शानदार रिकवरी, 7% गिरने के बाद 6% उछला

Ola Electric Mobility Share Price: साल 2024 में अब तक ओला इलेक्ट्रिक ने 392,176 व्हीकल्स की बिक्री की है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी ​के साथ मार्केट लीडर बनी हुई है। नवंबर महीने में पूरे EV मार्केट ने व्हीकल्स रजिस्ट्रेशंस में अक्टूबर के मुकाबले 18 प्रतिशत की गिरावट देखी

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Ola Electric Mobility Stock Price: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में 2 दिसंबर को दिलचस्प उतारचढ़ाव देखने को मिला। शेयर ने पहले 7 प्रतिशत की गिरावट और फिर 6 प्रतिशत की तेजी देखी। गिरावट की वजह नवंबर में कंपनी की सेल्स में आई कमी बताई जा रही है। वाहन पोर्टल डेटा के मुताबिक, नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशंस 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट रहे।

सेल्स में कमी के बावजूद कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी ​के साथ मार्केट लीडर बनी हुई है। सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक के बाद 23.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ TVS और 22.59 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Bajaj Auto है।

81.25 रुपये के लो तक चला गया था Ola Electric शेयर


2 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत लुढ़ककर 81.25 रुपये के लो तक गया। इसके बाद शेयर ने पलटी मारी। धड़ाधड़ खरीद होने लगी, जिससे शेयर पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत चढ़कर 94.50 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 6.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.26 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 41100 करोड़ रुपये हो चुका है। शेयर एक सप्ताह में 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

ओला इलेक्ट्रिक का प्लान 20 दिसंबर 2024 तक अपने मालिकाना हक वाले स्टोर्स की संख्या 4 गुना बढ़ाकर 4,000 करने की है। कंपनी ने बयान में कहा कि वर्तमान में 800 स्टोर हैं और वह 3,200 से अधिक नए स्टोर खोलने की तैयारी में है। सभी नए स्टोर्स में सर्विस फैसिलिटी भी होंगी, जिससे देश भर में कंपनी का सर्विस नेटवर्क मजबूत होगा।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारे विस्तृत डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) नेटवर्क और हमारे नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत ‘टचपॉइंट’ के साथ, हम बड़े और मझोले शहरों से परे पूरे देश में पहुंच कायम करेंगे।’’ कंपनी की योजना अपने नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत 2025 के अंत तक बिक्री और सर्विस क्षेत्र में 10,000 पार्टनर्स को शामिल करने की है।

Dixon Technologies का शेयर 6% उछला, छुआ 52 वीक का नया हाई; इन दो वजहों से बढ़ी खरीद

इस साल अब तक कितने व्हीकल्स बेचे

साल 2024 में अब तक ओला इलेक्ट्रिक ने 392,176 व्हीकल्स की बिक्री की है। नवंबर महीने में पूरे EV मार्केट ने व्हीकल्स रजिस्ट्रेशंस में अक्टूबर के मुकाबले 18 प्रतिशत की गिरावट देखी। TVS के व्हीकल रजिस्ट्रेशंस की संख्या 13.4 प्रतिशत गिरकर 26,036 यूनिट और Bajaj Auto की 12 प्रतिशत घटकर 24,978 यूनिट रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।