ओला इलेक्ट्रिक के बयान में कहा गया है कि कंपनी का ऑटोमोटिव EBITDA ब्रेकइवन (न घाटा न नुकसान) के करीब है। कंपनी ने Roadster सीरीज की मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इसमें Roadster, Roadster X और Roadster Pro लॉन्च किया है। Roadster, Roadster X की डिलीवरी जनवरी 2025 से होगी। Roadster Pro की डिलीवरी दिवाली 2025 से होगी। कंपनी ने भारत सेल नाम से 4680 सेल बैटरी डेवलप की है। वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही से बैटरी यूनिट स्कूटर में इंटिग्रेट होगी। अब तक 30000 से ज्यादा बैटरी का उत्पादन हुआ है। कंपनी मैनेजमेंट ने कहा है कि हर महीने बैटरी उत्पादन लगातार बढ़ा रहे हैं। फेज 1 में 1.4 GWh गीगाफैक्ट्री मार्च में शुरू हुई। साल के अंत तक बैटरी उत्पादन की क्षमता 5GWh कर लेंगे। 2026 तक 20GWh और 2030 तक 100 GWh बैटरी उत्पादन की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। ONDC के साथ क्वीक कॉमर्स स्पेस के लिए करार भी किया गया है। इस करार के तहत ऑटो मेटेड डार्क स्टोर कंटेनर लगाए जाएंगे।