Get App

OLA ELECTRIC Q1: ओला इलेक्ट्रिक का घाटा बढ़ा फिर भी HSBC ने दिया Buy कॉल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

OLA ELECTRIC stock : HSBC का कहना है कि भारत में ईवी की पैठ साथ-साथ दूसरी अनिश्चितताओं के बावजूद सरकार से मिल रहे निरंतर रेग्युलेटरी सपोर्ट को देखते हुए ओला में निवेश करना सही लग रहा है। ओला की लागत कम करने की क्षमता और बैटरी कारोबार में पाॉजिटिव रिस्क रिवॉर्ड इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 9:46 AM
OLA ELECTRIC Q1: ओला इलेक्ट्रिक का घाटा बढ़ा फिर भी HSBC ने दिया Buy कॉल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस
OLA ELECTRIC share : ओला इलेक्ट्रिक के बयान में कहा गया है कि कंपनी का ऑटोमोटिव EBITDA ब्रेकइवन के करीब है। कंपनी ने Roadster सीरीज की मोटरसाइकिल लॉन्च की है

Brokerage call : पहली तिमाही में टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का घाटा बढ़ा है। कंपनी को 267 करोड़ के मुकाबले 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि रेवेन्यू में 32 परसेंट का उछाल दिखा है। पहली तिमाही में कंपनी के सेल डिवीजन की आय 3 करोड़ रुपए से बढ़कर 5 करोड़ रुपए और सेल डिवीजन का घाटा 42 करोड़ रुपए से घटकर 37 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले हफ्ते 9 अगस्त को इस शेयर की लिस्टिंग हुई थी।

ओला इलेक्ट्रिक पर HSBC

HSBC ने ओला इलेक्ट्रिक पर Buy कॉल के साथ अपनी कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का 1 साल का लक्ष्य 140 रुपए का दिया है। HSBC का कहना है कि भारत में ईवी की पैठ साथ-साथ दूसरी अनिश्चितताओं के बावजूद सरकार से मिल रहे निरंतर रेग्युलेटरी सपोर्ट को देखते हुए ओला में निवेश करना सही लग रहा है। ओला की लागत कम करने की क्षमता और बैटरी कारोबार में पाॉजिटिव रिस्क रिवॉर्ड इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाता है। हालांकि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स का धीमा प्रसार और बैटरी प्लांट के मुद्दे बड़े निगेटिव फैक्टर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें