Get App

दो दिन में 23% चढ़ा Ola Electric का शेयर, Q1 में ₹428 करोड़ के घाटे के बावजूद बना रॉकेट, एक्सपर्ट की ये है राय

Ola Electric Shares: इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर लगातार दो दिनों में 23% से अधिक तेजी आई। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान ऐसे समय में आया, जब चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ₹428 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। जानिए कि घाटे में रहने के बावजूद शेयर क्यों रॉकेट बने हैं और एक्सपर्ट का क्या रुझान है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 11:54 AM
दो दिन में 23% चढ़ा Ola Electric का शेयर, Q1 में ₹428 करोड़ के घाटे के बावजूद बना रॉकेट, एक्सपर्ट की ये है राय
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में Ola Electric का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹347 करोड़ से उछलकर ₹428 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 49.6% घटकर ₹828 करोड़ पर आ गया।

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक ने एक कारोबारी दिन पहले जून 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए जिसमें इसे ₹428 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ। हालांकि इसके बावजूद नतीजे आने के बाद एक कारोबारी दिन पहले यह रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवर होकर 20% के अपर सर्किट पर पहुंच गया था और दिन के आखिरी में भी 18% से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो आज भी इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 3.71% उछलकर ₹48.88 पर पहुंच गया। इस प्रकार जून तिमाही में तगड़े घाटे के बावजूद दो कारोबारी दिनों में शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर से 23.50% उछल गए।

इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 9 अगस्त 2024 को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को यह ₹76 के भाव पर जारी हुआ था। पिछले साल 20 अगस्त 2024 को यह ₹156.53 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था जिससे 11 महीने में यह 74.87% टूटकर 14 जुलाई 2025 को ₹39.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था।

आखिर क्यों रॉकेट बने Ola Electric के शेयर?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹347 करोड़ से उछलकर ₹428 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 49.6% घटकर ₹828 करोड़ पर आ गया। इसके बावजूद शेयर रॉकेट बने हैं। इसकी वजह ये है कि तिमाही आधार पर यानी मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का घाटा कम हुआ है, ऑटो सेगमेंट में मार्जिन सुधरा है, ऑपरेटिंग प्रॉफिट जून में पॉजिटिव हुआ है। मार्च तिमाही में इसे ₹870 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था और ₹611 करोड़ का रेवेन्यू।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें