Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक ने एक कारोबारी दिन पहले जून 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए जिसमें इसे ₹428 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ। हालांकि इसके बावजूद नतीजे आने के बाद एक कारोबारी दिन पहले यह रिकॉर्ड निचले स्तर से रिकवर होकर 20% के अपर सर्किट पर पहुंच गया था और दिन के आखिरी में भी 18% से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो आज भी इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 3.71% उछलकर ₹48.88 पर पहुंच गया। इस प्रकार जून तिमाही में तगड़े घाटे के बावजूद दो कारोबारी दिनों में शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर से 23.50% उछल गए।