Ola Electric News: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने फरवरी 2025 की अपनी बिक्री में तेज गिरावट के दावों का खंडन किया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत है और इस गिरावट की मुख्य वजह वेंडर्स के साथ बातचीत के चलते रजिस्ट्रेशन में टेंपररी बैकलॉग है। कंपनी का कहना है कि उसकी सेल्स मजबूत बनी हुई है और बैकलॉग को तेजी से हल किया जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि अब डेली रजिस्ट्रेशन उसके तीन महीने के औसनत डेली सेल्स के 50 फीसदी से अधिक हो गए हैं, और फरवरी के बैकलॉग का 40 फीसदी पहले ही हल हो चुका है। कंपनी ने कहा कि बाकी बैकलॉग मार्च 2025 के आखिरी तक पूरी तरह से हल हो जाएगा। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा है और यह करीब 7 फीसदी उछल गया।