Ola Electric News: दिग्गज दोपहिया ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बोर्ड से ₹1700 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है। यह फंड डेट इंस्ट्रूमेंट्स जारी करके जुटाया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी 22 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। ये पैसे एक या एक से अधिक किश्तों में टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज या नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और अन्य एलिजिबिल सिक्योरिटीज के जरिए जुटाए जाएंगे। इसे प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए भी किया जा सकता है। कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब यह अपनी वित्तीय सेहत को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है ताकि विस्तार की योजनाओं को सपोर्ट मिल सके, मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता बढ़े और वर्किंग कैपिटल की उपलब्धता में इजाफा हो।