OLA electric sahre : सिटी की रिपोर्ट के बाद आज ओला इलेक्ट्रिक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 12:30 बजे के आसपास OLA ELECTRIC एनएसई पर 9.54 रुपए 12.99 फीसदी की बढ़त के साथ 82.96 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 84.60 रुपए है। ये शेयर आज 77.70 रुपए पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 73.42 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 147,471,808 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसकी मार्केट कैप 36,609 रुपए के आसपास पहुंच गया है।