Get App

OLA electric share price: सिटी की रिपोर्ट के बाद 12% भागा ओला इलेक्ट्रिक, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ओला इलेक्ट्रिक आज 77.70 रुपए पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 73.42 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 147,471,808 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसकी मार्केट कैप 36,609 रुपए के आसपास पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 12:50 PM
OLA electric share price: सिटी की रिपोर्ट के बाद 12% भागा ओला इलेक्ट्रिक, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
CITI का कहना है कि स्केल, टेक्नोलॉजी ओर बैकवर्ड इंटिग्रेशन से आगे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा

OLA electric sahre : सिटी की रिपोर्ट के बाद आज ओला इलेक्ट्रिक में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 12:30 बजे के आसपास OLA ELECTRIC एनएसई पर 9.54 रुपए 12.99 फीसदी की बढ़त के साथ 82.96 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 84.60 रुपए है। ये शेयर आज 77.70 रुपए पर खुला था। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 73.42 रुपए पर हुई थी। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 147,471,808 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, इसकी मार्केट कैप 36,609 रुपए के आसपास पहुंच गया है।

क्या कहती है सिटी की रिपोर्ट

सिटी ने OLA ELECTRIC पर BUY रेटिंग से अपनी कवरेज शुरू करते हुए 90 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्केल, टेक्नोलॉजी ओर बैकवर्ड इंटिग्रेशन से आगे कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा। भारत में EV की पहुंच अभी सिर्फ 6 फीसदी है। जबकि चीन में यह 85 फीसदी है। सिटी बजाज ऑटो और TVS मोटर्स के मुकाबले ओला पसंद है। टू-व्हीलर EV सेगमेंट ओला का मार्केट शेयर 38 फीसदी है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है। R&D पर कंपनी का फोकस है। कंपनी जल्द ही EV मोटरसाइकिल और 3-व्हीलर EV लॉन्च करेगी। FY26 के EV/सेल्स के मुकाबले वैल्युएशन 4 गुना है। जल्द ही लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर से वॉल्यू बढ़ेगा। क्षमता उपयोग बढ़ने से लाभप्रदता में सुधार होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें