Get App

OM Infra के शेयरों में 8% की तेजी, कंपनी को मिला 410 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

OM Infra को यह नया ऑर्डर जम्मू-कश्मीर के चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स से मिला है। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है। स्टॉक का 52-वीक हाई 227.90 रुपये और 52-वीक लो 91.10 रुपये है। पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 644 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 3:20 PM
OM Infra के शेयरों में 8% की तेजी, कंपनी को मिला 410 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर
OM Infra के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को करीब 8 फीसदी तक की दमदार तेजी देखी गई।

OM Infra के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को करीब 8 फीसदी तक की दमदार तेजी देखी गई। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसने 410 करोड़ रुपये का नया हाइड्रो-मैकेनिकल (HM) वर्क ऑर्डर हासिल किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है। इस समय यह स्टॉक 2.57 फीसदी गिरकर 151.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1,453.71 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 227.90 रुपये और 52-वीक लो 91.10 रुपये है। पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 644 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

OM Infra को यह नया ऑर्डर जम्मू-कश्मीर के चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स से मिला है। इस प्रोजेक्ट के दायरे में डिजाइन, खरीद, मैन्युफैक्चरिंग, निरीक्षण, शॉप असेंबली, टेस्टिंग, पेंटिंग, ट्रांसपोर्टेशन, साइट स्टोरेज और साइट निर्माण, रेडियल गेट्स, वर्टिकल गेट्स, स्टॉपलॉग्स, गैंट्री क्रेन, ट्रैश रैक, ट्रैश रैक क्लीनिंग मशीन, KWAR हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर (540 मेगावाट) प्रोजेक्ट के प्रेशर शाफ्ट के लिए स्टील लाइनर की टेस्टिंग, कमीशनिंग शामिल है। इस प्रोजेक्ट को 36 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है।

कंपनी का कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें