Get App

Paytm Share Price: नहीं थम रही शेयरों की बिकवाली, बायबैक के इस तरीके से नाराज मार्केट

Paytm Share Price: पेटीएम की बायबैक योजना (Paytm Buyback) को निवेशकों का निगेटिव रिस्पांस मिल रहा है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications ने बायबैक के लिए अधिकतम भाव 810 रुपये फिक्स किया है। इस फैसले के अगले दिन आज शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 12:11 PM
Paytm Share Price: नहीं थम रही शेयरों की बिकवाली, बायबैक के इस तरीके से नाराज मार्केट
Paytm ने बाजार की अनुमान के विपरीत बायबैक के लिए ऊंचा भाव तय किया है। इसके बावजूद शेयरों पर दबाव दिख रहा है।

Paytm Share Price: पेटीएम की बायबैक योजना (Paytm Buyback) को निवेशकों का निगेटिव रिस्पांस मिल रहा है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) ने मंगलवार 13 दिसंबर को बायबैक के लिए शेयरों का अधिकतम भाव 810 रुपये फिक्स किया था। इस फैसले के अगले दिन आज 14 दिसंबर को शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। अभी इसके शेयर बीएसई पर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 531.80 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 525.60 रुपये तक फिसल गया था। कंपनी के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये के शेयरों को 810 रुपये के प्राइस कैप पर बायबैक को मंजूरी दी है। यह बाजार के अनुमानों से अधिक है। बाजार का अनुमान था कि कंपनी 650 रुपये के भाव पर बायबैक कर सकती है।

अधिक भाव के बावजूद बाजार में निराशा क्यों

Paytm ने बाजार के अनुमान के विपरीत बायबैक के लिए ऊंचा भाव तय किया है। इसके बावजूद शेयरों पर दबाव दिख रहा है। इसकी वजह बायबैक के लिए कंपनी ने जो तरीका चुना है, वह है। कंपनी टेंडर रूट की बजाय ओपन मार्केट से शेयरों का बायबैक करेगी। ओपन मार्केट मेथड के तहत कंपनी प्राइस कैप तक के किसी भी भाव पर शेयरों को खरीद सकती है। वहीं अगर कंपनी टेंडर रूट अपनाती तो कंपनी एक फिक्स्ड प्राइस पर ही शेयर वापस खरीदती। इसके अलावा टेंडर के तरीके में बायबैक का 15 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होता है जबकि खुले बाजारों से खरीदारी में ऐसा कोई नियम नहीं है।

Paytm के शेयर बायबैक पर उठ रहे सवाल, क्या शेयरहोल्डर्स को होगा कोई फायदा?

कंपनी को क्या हासिल होगा, बाजार की बंटी राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें