Paytm Share Price: पेटीएम की बायबैक योजना (Paytm Buyback) को निवेशकों का निगेटिव रिस्पांस मिल रहा है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) ने मंगलवार 13 दिसंबर को बायबैक के लिए शेयरों का अधिकतम भाव 810 रुपये फिक्स किया था। इस फैसले के अगले दिन आज 14 दिसंबर को शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। अभी इसके शेयर बीएसई पर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 531.80 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 525.60 रुपये तक फिसल गया था। कंपनी के बोर्ड ने 850 करोड़ रुपये के शेयरों को 810 रुपये के प्राइस कैप पर बायबैक को मंजूरी दी है। यह बाजार के अनुमानों से अधिक है। बाजार का अनुमान था कि कंपनी 650 रुपये के भाव पर बायबैक कर सकती है।