Paytm Share Price: पेटीएम की पैरैंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज 9 दिसंबर को जमकर खरीदारी हो रही है। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को जानकारी दी थी कि वह 13 दिसंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में शेयर बॉयबैक पर फैसला ले सकती है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद आज शेयर उछल गए और बीएसई पर इंट्रा-डे में 7 फीसदी की उछाल के साथ 542.90 रुपये पर पहुंच गए। रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मैनेजमेंट का मानना है कि कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी और वित्तीय स्थिति के हिसाब से बॉयबैक शेयरधारकों के लिए फायदमेंद साबित हो सकता है।
शेयर बायबैक या शेयरों की पुनर्खरीद एक प्रक्रिया है, जिसके जरिए कंपनी अपने ही शेयरों को निवेशकों और शेयरधारकों से वापस खरीदती है। आमतौर कंपनी इन शेयरों को बाजार के मौजूदा भाव से अधिक कीमत पर खरीदती है। इसके शेयरधारकों को पैसा वापस लौटाने का एक वैकल्पिक और टैक्स के हिसाब से कम खर्चीला मॉडल माना जाता है।
अभी भी IPO Price से 75% डिस्काउंट पर हैं शेयर
पेटीएम के शेयर आईपीओ निवेशकों को 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। इसका 18300 करोड़ रुपये का इश्यू पिछले साल नवंबर में आया था और अब तक आईपीओ निवेशकों के लिए यह फायदे का नहीं साबित हुआ। इस साल 24 नवंबर 2022 को तो यह बीएसई पर 439.60 रुपये के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया था यानी आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 80 फीसदी गिर गई थी। अभी भाव में करीब 21 फीसदी रिकवरी दिख रही है लेकिन आईपीओ प्राइस से यह अब भी 75 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसके शेयर अभी 530.70 रुपये के भाव (Paytm Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।
1285 रुपये तक जा सकता है शेयर
वन 97 कम्यूनिकेशंस का रेवेन्यू और मार्जिन प्रोफाइल धीरे-धीरे सुधर रहा है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी को 570 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड लॉस हुआ जबकि पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में यह आंकड़ा 650 करोड़ रुपये था।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी प्रोसेसिंग चार्जेज कम लेवल पर बनी हुई है और नेट पेमेंट मार्जिन सुधर रहा है। लेंडिंग बिजनेस में तेज उछाल है और मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स (MTUs) में भी ग्रोथ है. इसके अलावा ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में भी सुधार दिख रहा है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग को 1285 रुपये के टारगेट प्राइस पर कायम रखा है जो मौजूदा भाव से 142 फीसदी अपसाइड है।