ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के शेयरों में आज 26 अगस्त को 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक इस समय BSE पर 2.80 फीसदी की बढ़त के साथ 328.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी फ्लैगशिप डीप-सी प्रोजेक्ट का एक और कुआं खोला है। कंपनी ने कहा कि इससे उसे कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी। यही वजह है कि आज ONGC के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.12 लाख करोड़ रुपये हो गया है।