Get App

Online Travel Stock: Q2 में मुनाफा डबल तो शेयर रॉकेट, 19% उछलकर पहुंचा एक साल के हाई पर

Online Travel Stock: इस ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के शेयर आज लगातार चौथे दिन ऊपर चढ़े हैं। इन चार दिनों की तेजी के साथ करीब दो साल पहले लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर एक बार फिर आईपीओ प्राइस के पार पहुंच गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग डबल होने का जश्न शेयरों ने मनाया और एक साल के नए हाई पर पहुंच गए

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:17 PM
Online Travel Stock: Q2 में मुनाफा डबल तो शेयर रॉकेट, 19% उछलकर पहुंचा एक साल के हाई पर
Yatra Online के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो साल पहले 28 सितंबर 2023 को एंट्री हुई थी (File Photo- Pexels)

Yatra Online Share Price: करीब दो साल पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई यात्रा ऑनलाइन के शेयर सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग डबल हुआ तो इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया और 19% से अधिक उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 12.41% की बढ़त के साथ ₹185.20 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.39% के उछाल के साथ ₹196.70 के हाई तक पहुंचा था। आज लगातार चौथे दिन यह ऊपर चढ़ा है और आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से चार दिनों में यह 39% उछलकर एक बार फिर आईपीओ प्राइस के पार चला गया। खास बात ये है कि यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में ऐसी तेजी जून 2025 तिमाही के नतीजे आने के बाद आई थी।

Yatra Online के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में यात्रा ऑनलाइन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48.4% बढ़कर ₹350.8 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा तो रॉकेट की स्पीड से 94.5% बढ़कर यानी लगभग डबल होकर ₹14.2 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो यात्रा ऑनलाइन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीए सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर दोगुना से अधिक बढ़कर ₹9 करोड़ से ₹23.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन भी 3.8% से बढ़कर 6.8% पर पहुंच गया।

अब तक कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें