Yatra Online Share Price: करीब दो साल पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई यात्रा ऑनलाइन के शेयर सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग डबल हुआ तो इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया और 19% से अधिक उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 12.41% की बढ़त के साथ ₹185.20 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.39% के उछाल के साथ ₹196.70 के हाई तक पहुंचा था। आज लगातार चौथे दिन यह ऊपर चढ़ा है और आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से चार दिनों में यह 39% उछलकर एक बार फिर आईपीओ प्राइस के पार चला गया। खास बात ये है कि यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में ऐसी तेजी जून 2025 तिमाही के नतीजे आने के बाद आई थी।
