मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी को लेकर लोगों के मन में मंदी है। लेकिन वास्तव में ये तेजी के लिए तैयार है। 23340 के ऊपर जाने पर दिन को लो को स्टॉपलॉस लगाकर तेजी के दांव लगाने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी में भी अब खरीदारी के सिगनल दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी में आज के लो से 20-30 प्वाइंट नीचे का स्टॉपलॉस लगाते हुए खरीदारी करें। बैंक निफ्टी के लिए यहां से पहला पड़ाव 1000 अंक ऊपर दिख रहा है। उसके बाद इसमें 54000-56000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। बाजार इस समय बिना वजह टूट रहा है। सब कुछ सेंटीमेंट पर चल रहा है। सेंटीमेंट अब अपने चरम पर है। यहां से बाजार में जल्द ही बॉटम बनता दिखेगा। उसके बाद फिर से तेजी आएगी।