Get App

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से इनवेस्टर्स को कितना डरना चाहिए?

इंडियन मार्केट्स सितंबर 2024 के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 20 फीसदी गिर गए थे। ऐसे में जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से मार्केट में उतना ज्यादा करेक्शन आने की उम्मीद नहीं है, जितना पहले लग रहा था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 07, 2025 पर 1:37 PM
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से इनवेस्टर्स को कितना डरना चाहिए?
टकराव कितना बढ़ेगा यह पाकिस्तान के जवाबी कार्रवाई पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान यह दिखाने की कोशिश करेगा कि उसने भारत के एक्शन का जवाब दे दिया है।

इंडिया ने 6 मई की रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई से पहुंचे नुकसान के बारे में अभी कनफर्म रिपोर्ट नहीं है। बताया जाता है कि इंडिया के एक्शन में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया गया। 7 मई को मार्केट्स गिरावट के साथ खुले। लेकिन, जल्द संभलने में कामयाब हो गए। शुरुआती 3-4 घंटों में मार्केट में सीमित दायरे में उतारचढ़ाव देखने को मिला है।

पाकिस्तान के रुख पर निर्भर करेगी स्थिति

बड़ा सवाल यह है कि क्या बड़ी मुश्किल खत्म हो गई है? दरअसल, इंडियन मार्केट्स की चाल सीमा से जुड़ी स्थितियों पर निर्भर करेगी। Bernstein की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया और पाकिस्तान के बीच टकराव बढ़ने का वैश्विक असर देखने को मिलेगा। हालांकि, टकराव कितना बढ़ेगा यह पाकिस्तान के जवाबी कार्रवाई पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान यह दिखाने की कोशिश करेगा कि उसने भारत के एक्शन का जवाब दे दिया है। पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया के मुताबिक, पाक की कार्रवाई में इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन, इंडियन अफसर्स की तरफ से इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है।

पहले ऐसी घटनाओं के बाद आई है तेज रिकवरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें