इंडिया के पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद इनवेस्टर्स थोड़ा डरे हुए हैं। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका स्टॉक मार्केट्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। 7 मई को इंडियन मार्केट ओपन होन पर इसकी पुष्टि हो गई। बड़ी गिरावट के साथ खुलने वाले प्रमुख सूचकांक थोड़ी ही देर में काफी हद तक संभलने में कामयाब हो गए। 10:49 बजे सेंसेक्स सिर्फ 31 प्वाइंट्स गिरकर 80,605 पर था, जबकि निफ्टी 14 प्वाइंट्स की कमजोरी के साथ 24,360 पर था। बैंक निफ्टी में 45 अंकों की तेजी देखने को मिली। इस बारे में मनीकंट्रोल ने आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए बालासुब्रमण्यन से बातचीत की।