भारत के कैपिटल मार्केट्स में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रिटेल इनवेस्टर्स का अच्छा पार्टिसिपेशन देखने को मिला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 84 लाख से अधिक नए एक्टिव डीमैट खाते एड हुए। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 20.5 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही NSE पर कुल एक्टिव डीमैट अकाउंट्स बढ़कर 4.92 करोड़ हो गए। डीमैट अकाउंट्स की ग्रोथ में सबसे अधिक योगदान 2 डिजिटल ब्रोकरेज कंपनियों- ग्रो और एंजल वन के प्लेटफॉर्म से रहा। नए खुले डीमैट अकाउंट्स में इनकी हिस्सेदारी 57 प्रतिशत से अधिक रही।