Page Industries Share: पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 6 फरवरी को करीब 5 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 44001 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में आज पिछले आठ महीनों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, मैनेजमेंट की सतर्क टिप्पणियों के चलते निवेशकों का भरोसा घटा है। यही वजह है कि स्टॉक में आज जमकर बिकवाली देखी गई। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 49,078.16 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका 52-वीक हाई 49,933.15 रुपये और 52-वीक लो 33,100 रुपये है।
