Get App

Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक

पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयरों की तेजी को लेकर अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने बेयरेश रुझान अपना लिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग घटा दी है। इसके चलते आज जॉकी (Jockey) ब्रांड के इनरवियर और स्पीडो (Speedo) ब्रांड के स्विमवियर बेचने वाली पेज इंडस्ट्रीज धड़ाम से गिर गए। जानिए इसकी रेटिंग में कटौती क्यों हुई है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 4:00 PM
Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक
जॉकी (Jockey) ब्रांड के इनरवियर और स्पीडो (Speedo) ब्रांड के स्विमवियर बेचने वाली पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी के बेयरेश रुझान पर आया जिसने इसकी रेटिंग घटा दी है।

जॉकी (Jockey) ब्रांड के इनरवियर और स्पीडो (Speedo) ब्रांड के स्विमवियर बेचने वाली पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी के बेयरेश रुझान पर आया जिसने इसकी रेटिंग घटा दी है। इसका झटका कंपनी के शेयरों को तगड़ा लगा। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर अधिक संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 2.18% की गिरावट के साथ ₹44315.00 (Page Industries Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.67% टूटकर ₹44095.00 तक आ गया था।

HSBC ने क्यों घटाई Page Industries की रेटिंग?

ब्रोकरेज फर्म ने इसके ग्रोथ आउटलुक को लेकर चिंता जताई है। एचएसबीसी का कहना है कि जेकेवाई ग्रूव (JKY Groove) के लॉन्च होना इसका सीमित संभावनाओं वाले अपने कोर बेसिक्स सेगमेंट से दूर जाना है। इसके अलाला ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कच्चे माल के भाव स्थिर होने के चलते मार्जिन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकता है। हालांकि एंप्लॉयीज पर खर्च लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने मांग में गिरावट की आशंका पर इसके शुद्ध मुनाफे के अनुमान में 3% की कटौती कर दी है। इन वजहों से एचएसबीसी ने पेज इंडस्ट्रीज की रेटिंग को को घटाकर रिड्यूस कर दिया है और इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस ₹41,040 का फिक्स किया है।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें