जॉकी (Jockey) ब्रांड के इनरवियर और स्पीडो (Speedo) ब्रांड के स्विमवियर बेचने वाली पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयरों में बिकवाली का आज तेज दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी के बेयरेश रुझान पर आया जिसने इसकी रेटिंग घटा दी है। इसका झटका कंपनी के शेयरों को तगड़ा लगा। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर अधिक संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 2.18% की गिरावट के साथ ₹44315.00 (Page Industries Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.67% टूटकर ₹44095.00 तक आ गया था।