गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज (Nazara Technologies) ने अपनी सब्सिडियरी पेपर बोट ऐप्स प्राइवेट लिमिटेड में अतिरिक्त 48.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। यह सौदा 300 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने साल 2019 में पेपर बोट ऐप्स में 50.91 हिस्सेदारी 83.5 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। यह सौदा साल 2020 में कंप्लीट हुआ। नजारा टेक्नोलोजिज और पेपर बोट ऐप्स के बीच अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद के लिए 19 जुलाई 2024 को शेयर परचेज एग्रीमेंट हुआ था।