Paradeep Phosphates: शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 4% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का इश्यू 42 रुपए है। जबकि BSE पर इसके शेयर आज 27 मई को 4% प्रीमियम के साथ 43.45 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। वहीं NSE पर इसके शेयर 5% प्रीमियम के साथ 44 रुपए पर लिस्ट होने में कामयाब हुए हैं।