Get App

Paradeep Phosphates के शेयर NSE पर 5% प्रीमियम के साथ 44 रुपए पर लिस्ट हुए

Paradeep Phosphates Shares: कंपनी का इश्यू 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसका इश्यू प्राइस 42 रुपए था। सरकार ने इस इश्यू के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2022 पर 11:06 AM
Paradeep Phosphates के शेयर NSE पर 5% प्रीमियम के साथ 44 रुपए पर लिस्ट हुए
BSE पर इसके शेयर आज 27 मई को 4% प्रीमियम के साथ 43.45 रुपए पर लिस्ट हुए हैं

Paradeep Phosphates: शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 4% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का इश्यू 42 रुपए है। जबकि BSE पर इसके शेयर आज 27 मई को 4% प्रीमियम के साथ 43.45 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। वहीं NSE पर इसके शेयर 5% प्रीमियम के साथ 44 रुपए पर लिस्ट होने में कामयाब हुए हैं।

Paradeep Phosphates का आईपीओ 17 मई से 19 मई तक बोली लगाने के लिए खुला था। कंपनी के 26,86,76,858 के शेयरों के लिए 47,02,00,150 बोली लगी थी। कंपनी का  इश्यू 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का पोर्शन 3.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 1.37 गुना भरा था। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 82% बुकिंग हुई थी।

ग्रे मार्केट के जानकारों के मुताबिक लिस्टिंग से एक दिन पहले 26 मई को पारादीप फॉस्फेट्स के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 0.50 पैसा प्रति शेयर था। यह प्राइवेट सेक्टर की देश की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-यूरिया और DAP बनाने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत 1981 में हुई थी। यह कई तरह की फर्टिलाइजर्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है।

कंपनी ने 1,501 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। इसमें 499.73 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। पारादीप फास्फेट्स में जुआरी मैरोक फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZMPPL) में 80.45 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी 19.55 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार की है। इश्यू के जरिए सरकार ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें