Parag Milk Foods Share Price: देश के बेहतरीन डेयरी फार्मों में शुमार पराग मिल्क फूड्स के शेयर रेवेन्यू की हेल्दी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार पर आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े। चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 16% और शुद्ध मुनाफा 56% की रफ्तार से बढ़ा तो निवेशक चहक उठे। कंपनी के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े और यह 15% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 13.45% की बढ़त के साथ ₹356.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 15.55% उछलकर ₹363.00 तक पहुंच गया था।
