Get App

Dairy Stocks: दही-पनीर बेचने वाली कंपनी का धांसू रिजल्ट, निवेशकों के जोश पर 15% उछल गया यह शेयर

Dairy Stocks: घी, चीज और पनीर बेचने वाली इस कंपनी के धमाकेदारी कारोबारी नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। चेक करें कि क्या यह आपके पोर्टफोलियो में है और कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही? जानिए कि इसमें विदेशी निवेशकों की होल्डिंग कितनी है और म्यूचुअल फंड्स की कितनी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:15 PM
Dairy Stocks: दही-पनीर बेचने वाली कंपनी का धांसू रिजल्ट, निवेशकों के जोश पर 15% उछल गया यह शेयर
चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में Parag Milk Foods का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7% बढ़कर ₹1,007.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 56.3% बढ़कर ₹45.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Parag Milk Foods Share Price: देश के बेहतरीन डेयरी फार्मों में शुमार पराग मिल्क फूड्स के शेयर रेवेन्यू की हेल्दी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार पर आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े। चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 16% और शुद्ध मुनाफा 56% की रफ्तार से बढ़ा तो निवेशक चहक उठे। कंपनी के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े और यह 15% से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 13.45% की बढ़त के साथ ₹356.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 15.55% उछलकर ₹363.00 तक पहुंच गया था।

Parag Milk Foods के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में पराग मिल्क फूड्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7% बढ़कर ₹1,007.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 56.3% बढ़कर ₹45.7 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो पराग मिल्क फूड्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीए इस दौरान 18% बढ़कर ₹71.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन भी 6.9% से हल्का-सा बढ़कर 7.1% पर पहुंच गया। ग्रास मार्जिन 23.6% से 25.8% पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सेल्स वॉल्यूम 10% की रफ्तार से बढ़ा जिसे इसकी कोर कैटेगरीज- घी, चीज और पनीर के मजबूत परफॉरमेंस मिला जिसकी वैल्यू ग्रोथ 23% और वॉल्यूम ग्रोथ 14% रही।

कोर कैटेगरीज की ओवरऑल रेवेन्यू में 59% हिस्सेदारी रही। प्रीमियम ब्रांड्स जैसे कि प्राइड ऑफ काउज (Pride of Cows) और अवतार (Avvatar) की बात करें तो कंपनी के टोटल बिजनेस में 9% हिस्सेदारी रही। इसके अलावा न्यू ऐज बिजनेस रेवेन्यू सालाना आधार पर 79% बढ़ गया जोकि वैल्यू एडेड और प्रीमियम सेगमेंट्स की ग्रोथ के बने रहने की संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें