Paras Defence Shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक MoU (मेमोरंडम ऑफ अंडरटेकिंग) पर साइन किया है जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.84फीसदी की बढ़त के साथ 1078.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.85 फीसदी उछलकर 1130.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
