Get App

Patanjali Foods के शेयर आज लोअर सर्किट पर, इस कारण निवेशकों ने बनाई दूरी

Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex ने आज पहली बार 66 हजार का लेवल पार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयर आज टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए यानी इसके शेयरों का आज कोई खरीदार नहीं है। जानिए इसके शेयरों की आज मार्केट में कोई पूछ क्यों नहीं हो रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 5:49 PM
Patanjali Foods के शेयर आज लोअर सर्किट पर, इस कारण निवेशकों ने बनाई दूरी
Patanjali Foods पहले रुचि सोया थी जिसे दिवालिया प्रक्रिया के तहत पतंजलि आयुर्वेद ने खरीद लिया जिसके चलते इसकी पब्लिक शेयरहोल्डिंग घटकर 1.10 फीसदी पर आ गई।

Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex ने आज पहली बार 66 हजार का लेवल पार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयर आज टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए यानी इसके शेयरों का आज कोई खरीदार नहीं है। पतंजलि फूड्स के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1166.65 रुपये (Patanjali Foods Share Price) पर हैं। इसके शेयरों में गिरावट की वजह कंपनी ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए जो भाव फिक्स किया है, वह है। कंपनी ने ऑफर फॉर सेल के लिए 1000 रुपये का भाव (OFS Price) फिक्स किया है जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 1228.05 रुपये से करीब 19 फीसदी डिस्काउंट पर है।

Patanjali Foods OFS की डिटेल्स

पतंजलि फूड्स के ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर अपने हिस्से के 2.53 करोड़ शेयर बेचेंगे जो इसकी करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस ऑफर के लिए 1000 रुपये का भाव फिक्स किया गया है। आज यह ऑफर नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए खुला है और कल 14 जुलाई को यह खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा। इस ऑफर के लिए बेस साइज 2,53,39,640 इक्विटी शेयरों का है जो इसकी 7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि मांग बढ़ती है तो अतिरिक्त 72.39 लाख शेयरों की भी बिक्री हो सकती है यानी कि 9 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स कम कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें