Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर सोमवार 17 जुलाई को करीब 2.5% बढ़कर 1,254.70 रुपये पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज कंपनी के करीब 34 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी राजीव जैन की अगुआई वाली इनवेस्टमेंट फर्म 'जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners)' की ओर से अपनी में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी देने के बाद आई है। खुलासा करने के बाद शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। GQG Partners ने इन शेयरों को पतंजलि फूड्स की ओर से हाल ही में लाए गए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए खरीदा है। पतंजलि फूड्स के शेयर सोमवार को 2.43% बढ़कर 1,254.70 रुपये के भाव पर बंद हुए।