Get App

Paytm and Zomato deal: अब बुकमायशो को Zomato से मिलेगी टक्कर, प्रतिस्पर्धा बढ़ने से ग्राहकों को फायदा

कोविड के बाद लोग फिर से आउटसाइड एंटरटेनमेंट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। स्पोर्ट्स, लाइव इवेंट्स और फिल्मों के टिकटों की बुकिंग बढ़ी है। अब तक इस बिजनेस में बुकमायशो का दबदबा रहा है। पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटंग बिजनेस को खरीद लेने के बाद अब बुकमायशो को जोमैटो से कड़ी टक्कर मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 11:53 AM
Paytm and Zomato deal: अब बुकमायशो को Zomato से मिलेगी टक्कर, प्रतिस्पर्धा बढ़ने से ग्राहकों को फायदा
अभी जोमैटो का लाइव बिजनेस सालाना 400 करोड़ रुपये का है। पेटीएम के टिकटिंग और एंटरटेनमेंट बिजनेस के अधिग्रहण के बाद यह बढ़कर 700 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

कोविड के बाद अब लोग एंटरटेनमेंट के लिए घर से बाहर निकलने लगे हैं। स्पोर्ट्स, कनसर्ट्स और फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले साल ऑर्गेनाइज्ड लाइव इवेंट्स का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 8,800 करोड़ रुपये रहा। यह कोविड से पहले के रेवेन्यू से ज्यादा है। फिक्की और ईएंडवाय 2024 की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। एंटरटेनमेंट में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी का फायदा बुकमायशो और पेटीएम को मिलता दिख रहा है। तीसरी कंपनी जोमैटो है, जो पिछले एक साल से ज्यादा समय से टिकटिंग के बिजनेस में मौजूद है। कंपनी के पास जोमालैंड का इंटेलेक्चु्अल प्रॉपर्टी राइट्स है। कंपनी के लाइव इवेंट पेज पर मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर ब्रायन एडम्स के इवेंट की जानकारी है। यह इवेंट इस साल दिसंबर में होने वाला है।

गोइंग आउट बिजनेस की अच्छी ग्रोथ

Zomato के सीईओ दीपेंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स से कहा है, "यह हमारे लिए पूरी तरह से नया बिजनेस नहीं है। हम एक साल से ज्यादा समय से टिकटिंग के बिजनेस में हैं। हमारे गोइंग आउट बिजनेस (going out business) की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू FY24 में 3,225 करोड़ रुपये रही। इस बिजनेस में डाइनिंग-आउट और टिकटिंग शामिल है। यह साल दर साल आधार पर 136 फीसदी ग्रोथ है।" जोमैटो के बिजनेस में अब फूड और ग्रॉसरी की डिलीवरी के अलावा गोइंग आउट बिजनेस भी शामिल हो गया है।

अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले 12 महीनों में पूरी होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें