कोविड के बाद अब लोग एंटरटेनमेंट के लिए घर से बाहर निकलने लगे हैं। स्पोर्ट्स, कनसर्ट्स और फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले साल ऑर्गेनाइज्ड लाइव इवेंट्स का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 8,800 करोड़ रुपये रहा। यह कोविड से पहले के रेवेन्यू से ज्यादा है। फिक्की और ईएंडवाय 2024 की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। एंटरटेनमेंट में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी का फायदा बुकमायशो और पेटीएम को मिलता दिख रहा है। तीसरी कंपनी जोमैटो है, जो पिछले एक साल से ज्यादा समय से टिकटिंग के बिजनेस में मौजूद है। कंपनी के पास जोमालैंड का इंटेलेक्चु्अल प्रॉपर्टी राइट्स है। कंपनी के लाइव इवेंट पेज पर मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर ब्रायन एडम्स के इवेंट की जानकारी है। यह इवेंट इस साल दिसंबर में होने वाला है।