Get App

Paytm अपने शेयरधारकों से वापस खरीदेगी ₹850 करोड़ के शेयर, बोर्ड ने बायबैक योजना को दी मंजूरी, जानें डिटेल

Paytm Share Buyback: पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने मंगलवार 12 दिसंबर को 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा

Vikrant singhअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 10:17 PM
Paytm अपने शेयरधारकों से वापस खरीदेगी ₹850 करोड़ के शेयर, बोर्ड ने बायबैक योजना को दी मंजूरी, जानें डिटेल
पेटीएम के शेयर आज एनएसई पर 1.83% बढ़कर 538.40 रुपये के भाव पर बंद हुए

Paytm Share Buyback: पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने मंगलवार 12 दिसंबर को 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक (Share Buyback) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "इस बायबैक के तहत अधिकतम 10,493,827 शेयरों को वापस खरीदा जाएगा।" मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, यह Paytm के कुल इक्विटी कैपिटल का करीब 1.62% है। Paytm ने आगे कहा, "अगर 850 करोड़ रुपये का पूरा बायबैक होता है और इस पर लागू टैक्स को जोड़ा जाए, तो कंपनी का शेयर बायबैक पर कुल खर्च करीब 1,048 करोड़ रुपये आएगा। "

कम से कम 50% राशि का करेगी इस्तेमाल

Paytm ने आगे कहा कि वह बायबैक के लिए "निर्धारित अधिकतम राशि का कम से कम 50 प्रतिशत यानी 425 करोड़ रुपये" का इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने एक बायबैक कमिटी का भी गठन किया है, जो शेयर बायबैक योजना को लागू करने और उसकी निगरानी की काम करेगी।

कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि "पेटीएम की मौजूदा लिक्विडिटी और फाइनेंशियल पोजिशन को देखते हुए बोर्ड का का यह मानना है कि एक बायबैक यहां शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें