Paytm Share Buyback: पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने मंगलवार 12 दिसंबर को 850 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक (Share Buyback) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "इस बायबैक के तहत अधिकतम 10,493,827 शेयरों को वापस खरीदा जाएगा।" मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, यह Paytm के कुल इक्विटी कैपिटल का करीब 1.62% है। Paytm ने आगे कहा, "अगर 850 करोड़ रुपये का पूरा बायबैक होता है और इस पर लागू टैक्स को जोड़ा जाए, तो कंपनी का शेयर बायबैक पर कुल खर्च करीब 1,048 करोड़ रुपये आएगा। "