Paytm के बॉस विजय शेखर शर्मा अब एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने विजय शेखर शर्मा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सेबी ने यह नोटिस One 97 Communications Ltd के उन बोर्ड मेंबर्स को भी भेजा है जो IPO जारी करने के दौरान कंपनी के साथ जुड़े थे। पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications का इश्यू नवंबर 2021 में लिस्ट हुआ था। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि सेबी को शक है कि विजय शेखर शर्मा और बोर्ड के सदस्यों ने IPO लाने के दौरान कुछ फैक्ट्स को गलत दिखाया था।
