Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम को अपनी एक अहम सब्सिडियरी में 50 करोड़ रुपये के निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय के एक टॉप ऑफिसर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दी है। कंपनी इस मंजूरी का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। यह मसला महीनों से अटका पड़ा था क्योंकि कंपनी का चीन से जुड़ाव था। अब रास्ता क्लियर हो गया है तो पेटीएम पेमेंट सर्विसेज का सामान्य कारोबार फिर से शुरू हो सकता है। इस मंजूरी का खुलासा होते ही निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े।