Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 16 जुलाई को दिन में लगभग 2.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1013.75 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1004.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 64000 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर ने 7 महीनों बाद 1000 का मार्क क्रॉस किया है। इससे पहले शेयर दिसंबर 2024 में 1000 रुपये के मार्क पर था। शेयर में तेजी का बुधवार को लगातार पांचवां दिन है।