Get App

Paytm का शेयर 2.5% उछला, 7 महीनों बाद ₹1000 का मार्क क्रॉस, क्या लौटने वाले हैं निवेशकों के अच्छे दिन

Paytm Share Price: जून 2025 तिमाही में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स ने पेटीएम में हिस्सेदारी बढ़ाकर 13.86 प्रतिशत कर ली। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर 54.9 प्रतिशत रह गई। कंपनी के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 22 जुलाई को जारी होने वाले हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 6:46 PM
Paytm का शेयर 2.5% उछला, 7 महीनों बाद ₹1000 का मार्क क्रॉस, क्या लौटने वाले हैं निवेशकों के अच्छे दिन
हालिया तेजी की एक प्रमुख वजह यह कयास हैं कि Paytm को MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।

Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 16 जुलाई को दिन में लगभग 2.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 1013.75 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1004.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 64000 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर ने 7 महीनों बाद 1000 का मार्क क्रॉस किया है। इससे पहले शेयर दिसंबर 2024 में 1000 रुपये के मार्क पर था। शेयर में तेजी का बुधवार को लगातार पांचवां दिन है।

हालिया तेजी की एक प्रमुख वजह यह कयास हैं कि Paytm को MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। मोतीलाल ओसवाल के एक नोट में कहा गया है कि इस बात की अच्छी संभावना है कि आगामी अगस्त रीबैलेंसिंग के दौरान पेटीएम को MSCI स्मॉलकैप इंडेक्स से स्टैंडर्ड इंडेक्स में अपग्रेड किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस शेयर में 21.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। MSCI इंडेक्स में फेरबदल की घोषणा 8 अगस्त को हो सकती है और बदलाव 26 अगस्त से लागू हो सकते हैं।

एक साल में 118 प्रतिशत चढ़ा Paytm शेयर

BSE के डेटा के मुताबिक, पेटीएम का शेयर एक साल पहले के भाव से 118 प्रतिशत और एक महीने पहले के भाव से 14 प्रतिशत बढ़त पर है। एक सप्ताह में कीमत 10 प्रतिशत उछली है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,063 रुपये है, जो 17 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 425.65 रुपये 19 जुलाई 2024 को देखा गया। इस लो से शेयर अब तक 137 प्रतिशत चढ़ चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें