पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) का कस्टमर बेस लगातार मजबूत हो रहा है। पेटीएम के जरिए लेन-देन करने वाले एवरेज मंथली यूजर्स इस तिमाही के शुरुआती दो महीने में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 9.2 करोड़ पर पहुंच गए। कंपनी ने यह खुलासा एक्सचेंज फाइलिंग में ऑपरेटिंग परफॉरमेंस अपडेट के तौर पर किया है। पेटीएम का दावा है कि पेमेंट मोनेटाइजेशन में वह लीडर बनी हुई है। इसके साउंडबॉक्स-पीओएस मशीन जैसे पेमेंट डिवाइजेस का सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं और मई तक 75 लाख दुकानदारों ने इसे अपना लिया है। मई में करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक पेटीएम के जरिए दुकानों पर अप्रैल-मई 2023 में 2.65 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ यानी टोटल मर्चेंट जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू) सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़ गया।
Paytm के लोन कारोबार में भी दिखी दमदार मजबूती
पेटीएम की मार्केट में पैठ बढ़ती जा रही है और दुकानदार इसे तेजी से अपना रहे हैं। अब अगर लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस की बात करें तो यह भी मजबूत हो रहा है। अप्रैल-मई 2023 में बड़े लेंडर्स के साझेदारी में इसके प्लेटफॉर्म पर 9618 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया जो सालाना आधार पर 169 फीसदी अधिक रहा। यह ग्रोथ पोस्टपोड और पर्सनल, दोनों प्रकार के कर्जों में दिखी। बता दें कि पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कर्ज बांटने के लिए बड़ी-बड़ी एनबीएफसी और बैंकों के साथ साझेदारी किया हुआ है। इसके प्लेटफॉर्म पर अभी सात लेंडिंग पार्टनर्स हैं और अब वित्त वर्ष 2024 में इसका लक्ष्य तीन-चार लेंडर्स को और जोड़ने का है।
शेयरों पर खुलासे का क्या दिख रहा असर
पेटीएम ने मई 2023 के ऑपरेटिंग परफॉरमेंस अपडेट में अपनी मजबूत स्थिति का खुलासा किया है। हालांकि शेयरों को इससे सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है जबकि आज मार्केट में अच्छा माहौल है। BSE Sensex आज 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 62,787.47 पर बंद हुए हैं जबकि पेटीएम 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 714.05 रुपये पर बंद हुआ।