Pharma Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी लुपिन (Lupin) के शेयरों ने आज शानदार खरीदारी के रुझान पर एक साल का हाई लेवल छू दिया। लुपिन के शेयरों में खरीदारी का यह रुझान एक टैबलेट Darunavir को लॉन्च करने के चलते दिख रहा। इस टैबलेट के आने के बाद निवेशकों का रुझान कंपनी के शेयरों को लेकर बढ़ा और यह इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब दो फीसदी उछलकर 830.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़ा फीका हुआ और यह 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 820.45 रुपये (Lupin Share Price) पर बंद हुआ। पिछले साल 17 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 592.55 रुपये पर था।
क्या है Lupin का Darunavir टैबलेट
लुपिन ने 3 जून को Darunavir टैबलेट लॉन्च करने का ऐलान किया था। यह जानसेन प्रोडक्ट्स एलपी (Janssen Products, LP) के प्रेजिस्टा टैबलेट्स (Prezista Tablets) के जेनेरिक वर्जन के समान है। इसे 600 एमजी और 800 एमजी के पावर में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अमेरिका में इसकी 30.8 करोड़ डॉलर की सालाना बिक्री का अनुमान लगाया है। Prezista® (Darunavir) एक एंटीरेट्रोवायरल मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल NORVIR® (Ritonavir) और बाकी एंट्रीरेट्रोवायरल मेडिसिन्स के साथ मिलाकर एचआईवी वायरस के इलाज में किया जाता है। लुपिन की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक Prezista® जानसेन साइंसेज आयरलैंड अनलिमिडेट कंपनी (Janssen Sciences Ireland Unlimited Company) की रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है।
Lupin की कैसी है वित्तीय सेहत
लुपिन के वित्तीत सेहत की बात करें तो मार्च 2023 तिमाही में इसे 236 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 518 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। इसका EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6.90 फीसदी बढ़कर 14.2 फीसदी हो गया।