Get App

Paytm के शेयरहोल्डर्स को बड़ा नुकसान, केवल 5 दिन में कीमत 19% लुढ़की

Paytm Share Price: कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 50300 करोड़ रुपये रह गया है। One97 Communications के शेयर ने पिछले एक साल में 14 प्रतिशत तेजी देखी है। Paytm को कवर करने वाली 17 ब्रोकरेज फर्म्स में से 6 ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 5:02 PM
Paytm के शेयरहोल्डर्स को बड़ा नुकसान, केवल 5 दिन में कीमत 19% लुढ़की
Paytm 20 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी।

Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में 13 जनवरी को लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई और कीमत 789.55 रुपये पर बंद हुई। यह लगातार 5वां कारोबारी सेशन रहा, जब शेयर ने गिरावट झेली। बीएसई पर पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर इन 5 सेशंस में 19 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 50300 करोड़ रुपये रह गया है।

One97 Communications 20 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,265.10 करोड़ रुपये और शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 821.40 करोड़ रुपये रहा था। अर्निंग्स प्रति शेयर 12.91 करोड़ रुपये प्रति शेयर रही।

17 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई पर था शेयर

बीएसई पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,063 रुपये 17 दिसंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 310 रुपये 9 मई 2024 को छुआ था। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 931.75 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 762.35 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें