Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में 13 जनवरी को लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई और कीमत 789.55 रुपये पर बंद हुई। यह लगातार 5वां कारोबारी सेशन रहा, जब शेयर ने गिरावट झेली। बीएसई पर पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर इन 5 सेशंस में 19 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 50300 करोड़ रुपये रह गया है।