Get App

Paytm स्टॉक पर टूटे निवेशक, कीमत में 13% तक तेजी; सरकार से एक मंजूरी ने भरा जोश

Paytm Share Price: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में वन97 कम्युनिकेशंस का शुद्ध घाटा और बढ़ गया। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा एक साल पहले के 358.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत घटकर 1,502 करोड़ रुपये रह गया। हाल ही में कंपनी ने एन वी श्रीनिवासन को पेटीएम मनी का नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है

Ritika Singhअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 5:42 PM
Paytm स्टॉक पर टूटे निवेशक, कीमत में 13% तक तेजी; सरकार से एक मंजूरी ने भरा जोश
29 अगस्त को भी Paytm के शेयर में तेजी रही थी और यह बीएसई पर 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 30 अगस्त को जबरदस्त खरीद देखने को मिली। शेयर की कीमत इंट्राडे में 13 प्रतिशत तक उछली। हालांकि बाद में बढ़त की रफ्तार कम हो गई। पेटीएम ने 28 अगस्त को शेयर बाजारों को बताया था कि वन97 कम्युनिकेशंस को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) में ‘डाउनस्ट्रीम’ निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। यह भी कहा था कि वह पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन करेगी। इस बीच, PPSL मौजूदा भागीदारों को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर सेवाएं देना जारी रखेगी।

इस अपडेट के बाद 29 अगस्त को भी Paytm के शेयर में तेजी रही थी और यह बीएसई पर 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। 30 अगस्त को पेटीएम का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 556.15 रुपये पर ओपन हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 13.6 प्रतिशत तक चढ़ा और 624 रुपये का हाई छुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 665.30 रुपये है।

2022 में RBI ने खारिज कर दिया था आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर, 2022 में पेटीएम के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस परमिट आवेदन को खारिज कर दिया था। साथ ही कंपनी को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मानदंडों के तहत प्रेस नोट-3 अनुपालन के साथ फिर से आवेदन करने का निर्देश दिया था। प्रेस नोट-3 के अनुसार, सरकार ने भारत के साथ स्थलीय सीमा साझा करने वाले देशों से निवेश के लिए अपनी पूर्व स्वीकृति अनिवार्य की हुई है। आवेदन खारिज होने के समय चीन का अलीबाबा समूह, वन97 कम्युनिकेशंस में सबसे बड़ा शेयरधारक था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें