Paytm Stock Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में 30 अगस्त को जबरदस्त खरीद देखने को मिली। शेयर की कीमत इंट्राडे में 13 प्रतिशत तक उछली। हालांकि बाद में बढ़त की रफ्तार कम हो गई। पेटीएम ने 28 अगस्त को शेयर बाजारों को बताया था कि वन97 कम्युनिकेशंस को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) में ‘डाउनस्ट्रीम’ निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। यह भी कहा था कि वह पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन करेगी। इस बीच, PPSL मौजूदा भागीदारों को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर सेवाएं देना जारी रखेगी।