पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 7 मई को लगातार नौवें दिन गिरावट आई है। आज कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है और यह 334.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 21,242 करोड़ रुपये पर आ गया है। दरअसल, पेटीएम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है।