Get App

Paytm ने इंश्योरेंस बिजनेस में उतरने का फैसला टाला तो शेयरों में आई गिरावट, जानिए क्या है नया टारगेट प्राइस

Paytm पहले QBE रहेजा इंश्योरेंस और उसका इंश्योरेंस लाइसेंस खरीदने का विचार कर रही थी लेकिन अब उसने अपना ये प्लान कैंसिल कर दिया है। इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखी गई। अगर आपके पास भी पेटीएम के शेयर हैं या निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले इसका टारगेट प्राइस जान लीजिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 2:46 PM
Paytm ने इंश्योरेंस बिजनेस में उतरने का फैसला टाला तो शेयरों में आई गिरावट, जानिए क्या है नया टारगेट प्राइस
Paytm Share Price: पिछले 6 महीनों में Paytm के शेयरों ने 43.78 फीसदी का रिटर्न दिया है

Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर 7 सितंबर को लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई कि कंपनी ने इंश्योरेंस बिजनेस में उतरने का प्लान टाल दिया है। नोएडा की इस कंपनी ने कहा कि अब उसका फोकस पेमेंट्स और क्रेडिट पर होगा। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम ने इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने की योजना टाल दी है। कंपनी ने कहा कि अभी उसका इरादा किसी दूसरे फाइनेंशियल सर्विस में जाने का प्लान नहीं है। कंपनी अपना फोकस अपने कोर प्रोडक्ट- डिजिटल पेमेंट्स और लोन बांटने-पर रखेगी।

Paytm पहले QBE रहेजा इंश्योरेंस और उसका इंश्योरेंस लाइसेंस खरीदने का विचार कर रही थी। हालांकि मनीकंट्रोल अपनी तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं कर रहा है।

क्या करें Paytm के निवेशक

CLSA ने Paytm के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1050 रुपए तय किया है। अपनी हालिया रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "Paytm का बिजनेस बेहतर हुआ है लेकिन फिक्स्ड कॉस्ट में लगातार इजाफा हुआ है। इसका EBITDA 9-19 फीसदी बढ़ा है। और उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में Paytm फ्री कैश जेनरेट कर सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें