Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर 7 सितंबर को लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई कि कंपनी ने इंश्योरेंस बिजनेस में उतरने का प्लान टाल दिया है। नोएडा की इस कंपनी ने कहा कि अब उसका फोकस पेमेंट्स और क्रेडिट पर होगा। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम ने इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने की योजना टाल दी है। कंपनी ने कहा कि अभी उसका इरादा किसी दूसरे फाइनेंशियल सर्विस में जाने का प्लान नहीं है। कंपनी अपना फोकस अपने कोर प्रोडक्ट- डिजिटल पेमेंट्स और लोन बांटने-पर रखेगी।