Get App

Paytm Stocks: तिमाही नतीजे से पहले पेटीएम का शेयर लाल, 5% लुढ़का भाव, जानें ब्रोकरेज के अनुमान

Paytm shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) आज 6 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे करने वाली है। इसको लेकर ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान मिलेजुले नजर आ रहे हैं। कुछ कंपनी के मुनाफे में आने की संभावना बता रहे हैं तो कुछ को अभी भी इसके घाटे में ही रहने की आशंका है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 06, 2025 पर 12:06 PM
Paytm Stocks: तिमाही नतीजे से पहले पेटीएम का शेयर लाल, 5% लुढ़का भाव, जानें ब्रोकरेज के अनुमान
Paytm Shares: JM फाइनेंशियल और यस सिक्योरिटीज का मानना है कि Paytm मार्च तिमाही में मुनाफा दर्ज कर सकती है

Paytm shares: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) के शेयर आज 6 मई को कारोबार के दौरान 5% तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे दिन आई है, जब कंपनी आज अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी का शेयर निफ्टी 500 इंडेक्स में टॉप लूजर में शामिल रहा। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड आज 6 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे करने वाली है। इसको लेकर ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान मिलेजुले नजर आ रहे हैं। कुछ कंपनी के मुनाफे में आने की संभावना बता रहे हैं तो कुछ को अभी भी इसके घाटे में ही रहने की आशंका है।

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल और यस सिक्योरिटीज का मानना है कि Paytm को इस तिमाही में 3.6 करोड़ रुपये से 4.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है। हालांकि मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि कंपनी को 112 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हो सकता है, हालांकि यह घाटा पिछली तिमाहियों की तुलना में कम रहेगा।

JM फाइनेंशियल ने कहा कि उसे मार्च तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू 1,975 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर 13 फीसदी और तिमाही आधार पर 8 फीसदी की ग्रोथ है। हालांकि EBITDA के स्तर पर उसने कंपनी को 65 करोड़ रुपये के घाटे में रहने का अनुमान जताया है। हालांकि ये घाटा भी सालाना और तिमाही दोनों आधार पर 71% का सुधार है।

ब्रोकेरेज ने कंपनी का EBITDA मार्जिन -3.3% रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 6.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 8.89 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें