Paytm share price: फिनटेक फर्म पेटीएम का फोकस इस समय अपने कंज्यूमर पेमेंट बिजनेस में निवेश करना है। कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेगुलेटरी एक्शन के बाद खोए यूजर बेस को फिर से हासिल करना चाहती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज रविवार को यह जानकारी दी। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के शेयरों में बीते शुक्रवार को 4.42 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 695.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप घटकर 44,259 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 68 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।