Paytm और Bharatpe के बीच चल रही तनातनी अब खबरों में आ गई है। Paytm के शेयर पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। पिछले 5 दिनों में Paytm के शेयर 11.71% चढ़ चुके हैं। ऐसे में अब निवेशकों को इसमें क्या करना चाहिए। गुरुवार को Paytm के शेयर 0.17% ऊपर 805.90 रुपए पर बंद हुए हैं। दिन भर के कारोबार के दौरान Paytm के शेयरों ने 825.25 रुपए का अपना इंट्राडे हाई भी टच किया था। मौजूदा बंद भाव के मुताबिक Paytm का मार्केट कैप 52,527.71 करोड़ रुपए रहा।