Get App

Paytm Q2 Update: सितंबर में लोन डिस्बर्समेंट सालाना 224% बढ़ा, शेयरों में 3% से ज्यादा उछाल

सितंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का एवरेज मंथली ट्रांजैक्शन यूजर (MTU) सालाना आधार पर 39 फीसदी की बढ़त के साथ 7.97 करोड़ रुपये पर रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 1:54 PM
Paytm Q2 Update: सितंबर में लोन डिस्बर्समेंट सालाना 224% बढ़ा, शेयरों में 3% से ज्यादा उछाल
सितंबर तिमाही में पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए किए जाने वाले लोन वितरण में सालाना आधार पर 6 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 7313 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है

पेटीएम (Paytm) ब्रैंड के तहत कारोबार करने वाली डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी One97 Communications ने सोमवार को सितंबर तिमाही के अपने बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। सितंबर 2022 में कंपनी के लोन वितरण वार्षिक रन रेट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह करीब 34000 करोड़ रुपये पर रही है। अगस्त महीने मे कंपनी के लोन वितरण की वार्षिक रन रेट 29000 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर इसमें 224% की तेजी आई है। Paytm के सितंबर तिमाही के बेहतर अपडेट से शेयरों में सोमवार 10 अक्टूबर को तेजी देखी गई। दोपहर 1.55 Paytm के शेयर 3.76% तेजी के साथ 733.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

कंपनी ने इस बारे में की जाने वाली रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसके लोन वितरण कारोबार में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। सितंबर महीने में पेटीएम के जरिए किए गए लोन वितरण का वार्षिक रन रट 34000 करोड़ रुपये रही है। इस अवधि में पेटीएम द्वारा की जाने वाले कुल लोन वितरण की संख्या में 3 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने सितंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में 92 लाख लोन बांटे है जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 28.41 लाख लोन बांटे थे।

सितंबर तिमाही में पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए किए जाने वाले लोन वितरण में सालाना आधार पर 6 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 7313 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी ने 1257 करोड़ रुपये के लोन बांटे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें