पेटीएम (Paytm) ब्रैंड के तहत कारोबार करने वाली डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी One97 Communications ने सोमवार को सितंबर तिमाही के अपने बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। सितंबर 2022 में कंपनी के लोन वितरण वार्षिक रन रेट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह करीब 34000 करोड़ रुपये पर रही है। अगस्त महीने मे कंपनी के लोन वितरण की वार्षिक रन रेट 29000 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर इसमें 224% की तेजी आई है। Paytm के सितंबर तिमाही के बेहतर अपडेट से शेयरों में सोमवार 10 अक्टूबर को तेजी देखी गई। दोपहर 1.55 Paytm के शेयर 3.76% तेजी के साथ 733.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।