पेटीएम (वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) के शेयरों ने पिछले दो कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी आई है। लगातार दो दिनों में कंपनी के शेयर 5% की अपर सर्किट पर बंद हुए। ये तेजी उस खबर के बाद आई है जिसे कंपनी ने गलत बताया था। दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंपनी के अहम लोन पार्टनर आदित्य बिड़ला फाइनेंस ने लोन गारंटी वापस ले ली है, लेकिन पेटीएम ने इसका खंडन किया। कंपनी का कहना है कि वो कई बैंकों और NBFCs के साथ मिलकर काम कर रही है और लोन देने का सिलसिला बना हुआ है।