Get App

Paytm के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा, क्या कंपनी में होने वाला है Layoff?

अपनी फाइलिंग में पेटीएम ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स निराधार हैं और गलत तरीके से कंपनी की परिचालन और रणनीतिक योजना को दर्शाति हैं फाइलिंग के अनुसार पेटीएम वर्तमान में अपनी एनुअल अप्रैजल प्रक्रिया में लगा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2024 पर 3:47 PM
Paytm के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा, क्या कंपनी में होने वाला है Layoff?
पेटीएम की ओर से छंटनी की खबरों का खंडन किया गया है।

Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हुए हालिया एक्शन के बाद लोगों के मन में पेटीएम को लेकर काफी सवाल बने हुए हैं। इस बीच पेटीएम (Paytm) से एक बड़े पद पर इस्तीफा हुआ है। दरअसल, One97 Communications Ltd (OCL) की ओर से हाल ही में बताया गया था कि पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद से प्रवीण शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। प्रवीण शर्मा ने गूगल में नई संभावनाओं के लिए पेटीएम को अलविदा कहा है। 23 मार्च को प्रवीण शर्मा ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - बिजनेस के पद से इस्तीफा दिया है।

ऑफ की खबरों का भी खंडन

जानकारी देते हुए कहा गया कि शर्मा पेटीएम में शामिल होने से पहले भारत और APAC क्षेत्र को कवर करते हुए Google में लीडरशिप की भूमिकाओं में नौ साल बिताए हैं। इसके साथ ही पेटीएम ने लेऑफ की खबरों का भी खंडन किया। दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि पेटीएम अपनी वर्कफोर्स में से 20-25 फीसदी लोगों की छंटनी कर सकता है।

निराधार रिपोर्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें