Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर हुए हालिया एक्शन के बाद लोगों के मन में पेटीएम को लेकर काफी सवाल बने हुए हैं। इस बीच पेटीएम (Paytm) से एक बड़े पद पर इस्तीफा हुआ है। दरअसल, One97 Communications Ltd (OCL) की ओर से हाल ही में बताया गया था कि पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद से प्रवीण शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। प्रवीण शर्मा ने गूगल में नई संभावनाओं के लिए पेटीएम को अलविदा कहा है। 23 मार्च को प्रवीण शर्मा ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - बिजनेस के पद से इस्तीफा दिया है।