Paytm Payments Bank ने आरबीआई (RBI) के फैसलों को कोर्ट में चैलेंज नहीं करने का फैसला किया है। इसकी जगह बैंक केंद्रीय बैंक के साथ मिलकर कंप्लायंस सहित उन कमियों को दूर करना चाहता है, जिसे लेकर RBI ने सवाल खड़े किए हैं। इस बारे में पेटीएम ने मनीकंट्रोल को बताया है। आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। बैंक पर आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करने और बार-बार बताने के बावजूद कंप्लायंस को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने के आरोप हैं। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए डिपॉजिट, ट्रांजेक्शंस, कस्टमर अकाउंट में टॉप-अप, वॉलेट, फास्टैग, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, एनसीएमसी कार्ड्स जैसी सेवाएं रोक देने को कहा है।